उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में कोरोना वायरस संक्रमण के 646 नए मामले - आरोग्य मेले का उद्घाटन

शनिवार को उत्तर प्रदेश में 646 कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. विदेश से वापस लौटे 1500 लोग और उनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को मिलाकर अब तक उत्तर प्रदेश में 2500 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के संबंध में जांच कराई गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण के 646 नए मामले
कोरोना वायरस संक्रमण के 646 नए मामले

By

Published : Jan 9, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊ: यूनाइटेड किंगडम से वापस आए 13 यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. वहीं यूके से वापस आए चार लोगों के अंदर कोरोनावायरस संक्रमण का नया वेरिएंट पाया गया है. यूनाइटेड किंगडम से वापस आए नए वेरिएंट वाले मरीजों के संपर्क में आए 6 लोगों के अंदर भी कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट पाया है. उत्तर प्रदेश में अब कुल 10 लोग कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से प्रभावित हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हम लगातार नए वेरिएंट वाले मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर रहे हैं.

ढाई हजार लोगों की कराई गई अब तक जांच
सरकारी आंकड़ों की मानें तो उत्तर प्रदेश में यूनाइटेड किंगडम से लगभग 1,500 यात्री पहुंचे हैं. जिनमें से कुल 13 लोग संक्रमित हैं. उत्तर प्रदेश में नए वेरिएंट के कुल 10 मरीज हैं. विदेश से वापस लौटे 1500 लोग और उनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को मिलाकर अब तक उत्तर प्रदेश में 2500 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के संबंध में जांच कराई गई है.

यूपी में 96.67% रिकवरी रेट
शनिवार को उत्तर प्रदेश में 646 कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में 11,221 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं, इसके साथ ही अब तक 8,481 मरीजों की मृत्यु हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आरोग्य मेले का करेंगे उद्घाटन
10 जनवरी रविवार से उत्तर में आरोग्य मेले की शुरुआत की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद से आरोग्य मेले का शुभारंभ करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह संत कबीरनगर में आरोग्य मेले का जायजा लेंगे. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोग्य मेले के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का ख्याल रखा जाएगा.

अभियान चलाकर बनाए जा रहे हैं गोल्डन कार्ड
निम्न वर्ग से आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्तर प्रदेश में गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 15 दिसंबर को शुरू किया गया था, अब तक 8,50,000 नए गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details