लखनऊ: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर तक 644 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं बीते रविवार को 2392 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राजधानी के तीन इलाके संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील हैं. इनमें 300 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं.
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अलीगंज में 231 मरीज वायरस की चपेट में आ गए हैं. जबकि चिनहट में 135 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं आलमबाग इलाके में 129 तो इंदिरानगर में 149 लोग वायरस की गिरफ्त में है. इन इलाकों में करीब 3000 से ज्यादा लोग संक्रमण की जद में अब तक आ चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त टीमें लगा दी गई हैं. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा सके. समय पर सभी को दवाएं मुहैया कराई जा सके. लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
टीकाकरण नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह ने बताया कि तीसरी डोज उन लोगों में लग रही है, जिनकी दूसरी डोज लगे 9 माह या 39 हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है. सभी से अपील है कि लाभार्थी है वो अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर अपनी वैक्सीन लगवाएं. शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों और कांटेक्ट ट्रेसिंग में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है.