उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AKTU: विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी का अब बाहरी व्यक्ति भी कर सकेंगे इस्तेमाल - विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी

राजधानी स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी का इस्तेमाल अब बाहरी व्यक्ति भी कर सकेंगे. विद्या परिषद की बैठक में इस पर मुहर लग गई है. बैठक की अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने की.

aktu library lucknow
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय.

By

Published : Jan 14, 2021, 11:00 PM IST

लखनऊ :राजधानी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी का इस्तेमाल अब बाहरी व्यक्ति भी कर सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को विद्या परिषद की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई है. खास बात यह है कि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी डिजिटल है. तकनीकी क्षेत्र के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल यहां उपलब्ध हैं.

विद्या परिषद की 63वीं बैठक गुरूवार को कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान विवि के 18 वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी पाठ्यक्रम के 90 शोधार्थियों को उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई. पर्यावरणविद् पद्मश्री एवं पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित अनिल प्रकाश जोशी को डीलिट् की मानद उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति प्रदान की गई. विवि के पूर्व छात्र नीरज सरन श्रीवास्तव को डिस्टिंग्विश एल्युमिनाई अवार्ड को प्रदान किए जाने पर अनुमोदन प्रदान किया गया.

यह लोग रहे मौजूद

बैठक में आईआईटी, कानपुर पद्मश्री प्रो. मनीन्द्र अग्रवाल, आईआईटी रुड़की के प्रो. सुनील बाजपेई, विवि के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल, कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार, यूपीटीटीआई, कानपुर के निदेशक प्रो. मुकेश सिंह, एआईटीएच, कानपुर की निदेशक प्रो. रचना अस्थाना सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details