लखनऊ:लगभग 20 वर्ष बाद लखनऊ में देश और विदेश की जाने माने स्त्री रोग विशेषज्ञों का जमावड़ा होने लगने जा रहा है. मौका है 63वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी कॉन्फ्रेंस का. इस कॉन्फ्रेंस को लखनऊ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी सोसायटी द्वारा करवाया जा रहा है. 5 दिन तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं से जुड़ी तमाम परेशानियों और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के विषय पर चर्चा की जाएगी.
5 दिनों तक चलेगा कॉन्फ्रेंस
लखनऊ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी सोसायटी की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. प्रीति कुमार ने बताया कि 20 साल बाद ऐसा होगा कि देश ही नहीं, विदेशों की भी स्त्री रोग विशेषज्ञ और गायनेकोलॉजिस्ट 5 दिन तक राजधानी में रहेंगे. स्त्री रोग, उनके इलाज और नई तकनीकों पर बातचीत की जाएगी. 5 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 13 कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य, नई अल्ट्रासाउंड तकनीक, बच्चों की आनुवंशिक समस्याएं, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, प्रसूता मृत्यु दर, ब्लड प्रेशर, चिकित्सा शिक्षा जैसी तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी.