उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 631 नए मामले आए सामने, पांच की मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 631 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,572 हो गई है. वहीं केजीएमयू ने कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है.

लखनऊ में कोरोना के 631 नए मामले.
लखनऊ में कोरोना के 631 नए मामले.

By

Published : Jul 31, 2020, 1:16 AM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को जनपद में कोरोना के 631 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,572 हो गई है. वहीं पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 92 हो गई है.

राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को लखनऊ में कोरोना के 631 नए मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले का आंकड़ा 4,572 पहुंच गया है. मरने वालों में सभी लखनऊ के ही हैं. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें संदिग्ध मानते हुए सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जांच रिपोर्ट में इनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को केजीएमयू ने इनकी मौत की पुष्टि की. इन पांच संक्रमितों की मौत के साथ लखनऊ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 92 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम नए कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रही है. विभाग का कहना है इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. जांच की रिपोर्ट बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details