लखनऊ : विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के 63 तहसीलदारों (63 Tehsildars promoted to post of SDM) के लिए बहुत अच्छी खबर आई है. इन सभी 63 तहसीलदारों को गुरुवार की शाम प्रमोट कर दिया गया है. तहसीलदार अब एसडीएम का कार्यभार संभालेंगे. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. इन अधिकारियों का न केवल पद बढ़ा है, बल्कि वेतनमान में भी बढ़ोतरी की गई है. यह साल तहसीलदार सोमवार के लिए बहुत खास रहा है. क्योंकि इस संवर्ग से जुड़े दो अधिकारियों को इसी साल इस के पद पर भी प्रोन्नत किया गया था.
उत्तर प्रदेश सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) साधारण वेतनमान में चयन वर्ष 2022-23 की रिक्तियों के सापेक्ष नियमित चयन के लिए उप्र लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा 18 अक्टूबर को चयन समिति की बैठक हुई थी, जिसके बाद में तहसीलदारों को उत्तर प्रदेश सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) साधारण वेतनमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर वेतन बैंड-3 के वेतनमान रुपये 15,600-39, 100/- ग्रेड पे 5400/- (सातवें वेतन आयोग में पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के लेवल-10 में रुपये 56, 100- 1,77,500/-) में उनके वर्तमान तैनाती के जनपद/विभाग में डिप्टी कलेक्टर/समकक्ष पद पर पदोन्नत किया गया था.