लखनऊ:कोरोना वायरस के कहर से देश भर के साथ ही उत्तर प्रदेश भी जूझ रहा है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 6,239 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि संक्रमण की वजह से 80 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है. इस प्रकार से प्रदेश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 3,12, 036 पहुंच गया है.
बीते 24 घंटों के भीतर राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में 24 घंटों में 847 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 370 और तीसरे नंबर पर कानपुर नगर में 338 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 24 घंटों में प्रदेश भर में अब तक 5,958 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इस प्रकार से प्रदेश में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2,39,485 पहुंच गया.