लखनऊ:राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमितों के मिलने का प्रतिदिन का आंकड़ा 400 से भी अधिक का रहा है. स्वास्थ्य विभाग की जारी आधिकारिक सूची के अनुसार राजधानी में एक दिन में 621 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि 470 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अब तक 8,103 मरीजों को कोरोनावायरस के संक्रमण से स्वस्थ कर अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग कोरोनावायरस के संक्रमण की जद में आ रहे हैं. ठाकुरगंज से 9, जानकीपुरम से 9, गोमती नगर से 29, चिनहट से 9, सरोजिनी नगर से 13, महानगर से 14, कृष्णा नगर से 11, इंदिरा नगर से 35, विकासनगर से 5, गुडंबा से 3, आलमबाग से 19, कैसरबाग से 5, तालकटोरा से 12, हजरतगंज से 18, बाजार खाला से 11, चौक से 14, कैंट से 13, मड़ियांव से 18, आशियाना से 10, अमीनाबाद से 5, अलीगंज से 16, हुसैनगंज से 10, सआदतगंज से 14, गोसाईगंज से 11, पारा से 11 और सुशांत गोल्फ सिटी से 12 नए कोरोनावायरस के मरीजों को चिह्नित किया गया है.