उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा, एक दिन में मिले 621 नए मरीज - लखनऊ में कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां एक दिन में 621 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 470 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

lucknow corona updates
लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या.

By

Published : Aug 14, 2020, 4:40 AM IST

लखनऊ:राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमितों के मिलने का प्रतिदिन का आंकड़ा 400 से भी अधिक का रहा है. स्वास्थ्य विभाग की जारी आधिकारिक सूची के अनुसार राजधानी में एक दिन में 621 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि 470 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अब तक 8,103 मरीजों को कोरोनावायरस के संक्रमण से स्वस्थ कर अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग कोरोनावायरस के संक्रमण की जद में आ रहे हैं. ठाकुरगंज से 9, जानकीपुरम से 9, गोमती नगर से 29, चिनहट से 9, सरोजिनी नगर से 13, महानगर से 14, कृष्णा नगर से 11, इंदिरा नगर से 35, विकासनगर से 5, गुडंबा से 3, आलमबाग से 19, कैसरबाग से 5, तालकटोरा से 12, हजरतगंज से 18, बाजार खाला से 11, चौक से 14, कैंट से 13, मड़ियांव से 18, आशियाना से 10, अमीनाबाद से 5, अलीगंज से 16, हुसैनगंज से 10, सआदतगंज से 14, गोसाईगंज से 11, पारा से 11 और सुशांत गोल्फ सिटी से 12 नए कोरोनावायरस के मरीजों को चिह्नित किया गया है.

ये भी पढ़ें:लखनऊ: सिल्वर जुबली अस्पताल में नहीं हो रहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन

आधिकारिक सूची के अनुसार लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों का आंकड़ा 182 पर पहुंच चुका है. जबकि 7,039 मरीज अब भी राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर कोरोनावायरस के संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details