उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बुधवार सुबह 6200 नए मरीज मिले. जबकि 265 लोगों की मौत हो गई. वहीं अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन का संकट बरकरार है.
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
By
Published : Apr 28, 2021, 9:55 AM IST
लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. यहां संक्रमण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. हर रोज हजारों मरीज चपेट में आ रहे हैं. बुधवार सुबह छह हजार से ज्यादा नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं कई लोगों के सैम्पल की जांच जारी है.
एक दिन में सर्वाधिक मौतें सोमवार को कोरोना के 33 हजार 574 नए मरीज मिले. जबकि 249 लोगों की जान चली गई. वहीं मंगलवार को 32 हजार 993 मरीज मिले. वहीं 265 लोगों की मौत हो गई. यह एक दिन में सर्वाधिक मौत है. ऐसे में श्मशान घाट पर दाह संस्कार की वेटिंग रही. बुधवार को सुबह 6200 के करीब मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. इस दौरान 28 हजार के करीब कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं. अस्पतालों में बेड-ऑक्सीजन का संकट बरकरार है.
30 हजार लोगों ने वायरस को हराया लखनऊ में एक दिन में 4437 मरीज मिले. वहीं 5,960 ने वायरस को हराया. वहीं 39 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 30 हजार 398 मरीजों ने वायरस को हराया. वर्तमान में कोरोना के 3 लाख 64 हजार 58 एक्टिव मामले हैं. यह प्रदेश में सर्वाधिक सक्रिय मरीजों की संख्या है.