लखनऊ: केजीएमयू में जांच के लिए आए 3890 नमूने, 620 कोरोना पॉजिटिव - यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच किए गए सैंपल में लखनऊ के सबसे अधिक रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार को आए 3890 कोरोना वायरस के सैंपल में अलग-अलग जिलों से 620 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
![लखनऊ: केजीएमयू में जांच के लिए आए 3890 नमूने, 620 कोरोना पॉजिटिव 620 corona patient found in lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8442807-257-8442807-1597585221313.jpg)
लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हर रोज अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल आते हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में पाए गए पॉजिटिव व्यक्तियों में 1, 2 और 5 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं.
कल जांच किए गए नमूनों में लखनऊ के 479 रोगी, बाराबंकी के 20, बस्ती के 3, शाहजहांपुर के 17, हरदोई के 47, गोरखपुर के 1, सीतापुर के 5, उन्नाव के 2, अयोध्या से 1, रायबरेली के 3, संत कबीर नगर के 3, बहराइच के 1, जालौन से 1, हमीरपुर के एल-1, बलिया से 2, श्रावस्ती से 2, चित्रकूट, रामपुर, प्रतापगढ़, बदायूं और पीलीभीत से एक रोगी, लखीमपुर से 5, गोंडा के 2, कुशीनगर से 1, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और सुल्तानपुर से 3, देवरिया से 1, कानपुर के 6 और बलरामपुर के 2 मरीज शामिल हैं. इन सभी मरीजों में 5 वर्ष से कम आयु के 7 बच्चे भी शामिल हैं.
इन सभी मरीजों में 25 वर्ष से अधिक की महिलाएं, 18 से 25 वर्ष के बीच की युवतियां, 5 से 18 वर्ष के बीच की बालिकाएं, 5 वर्ष की एक बच्ची, 25 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच के युवक और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे भी शामिल हैं. इन सभी व्यक्तियों की जानकारी संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जुटाई जा रही है.