लखनऊ: राजधानी में बुधवार को कोरोना के 62 नए मरीज मिले. सभी मरीजों को लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 887 हो गई.
लखनऊ: एक दिन में मिले 62 कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 887
राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोरोना के 62 नए मिले. सभी मरीज शहर के विभिन्न हिस्सों और क्षेत्रों से संबंध रखते हैं. स्वास्थ्य विभाग मरीजों से जुड़े लोगों से संपर्क करने का प्रयास कर रहा है.
इन क्षेत्रों के हैं मरीज
लखनऊ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को लखनऊ में 62 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मरीजों में पीएसी के 24 जवान, हजरतगंज से इंश्योरेंस कंपनी से 11 कर्मचारी, एसबीआई वृंदावन शाखा से 8 कर्मचारी, कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी के 5 मरीज, ब्लंट स्क्वायर से 3 मरीज, महानगर से 2 मरीज, काकोरी, रामस्वरूप, कामता, तेलीबाग, नर्सिंग कैडेट से 11 लोग शामिल हैं. वहीं शेष 4 अन्य लोगों का विवरण जुटाया जा रहा है.
मरीजों की बढ़ी संख्या
सभी मरीजों को लखनऊ के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. इसके साथ ही लखनऊ में बुधवार को कोरोना के 17 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है, जिससे उन्हें क्वारंटाइन कर लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.