लखनऊः राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शनिवार को प्रदेश भर से 1626 कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपलों की जांच की गई. इनमें से 62 सैंपलों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
लखनऊः केजीएमयू में कोरोना की जांच के लिए आए थे 1626 सैंपल, 62 पाए गये पॉजिटिव - up corona latest news
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू में प्रदेश भर से लाए गए 1626 सैंपलों की कोरोना जांच की गई. इसमें से 62 सैंपलों में कोरोना की पुष्टि हुई.
62 निकले कोरोना संक्रमित
प्रदेशभर से आए 1626 सैंपल की जांच शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की गई. इनमें से लखनऊ के 13, कन्नौज के 14, मुरादाबाद के 10, शाहजहांपुर का एक, उन्नाव, संभल और अयोध्या के पांच और बाराबंकी के नौ व्यक्तियों समेत 62 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए लोगों में से अयोध्या की एक 4 वर्षीय बच्ची भी शामिल है. वहीं राजधानी से 7 वर्ष की बच्ची की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा सभी संक्रमित लोग 16 से 62 वर्ष की आयु के बीच हैं.