लखनऊ :प्रदेश में सोमवार को मरीजों की संख्या बेहद कम रही. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सोमवार को 62 कोविड संक्रमित मरीज मिले. 161 मरीज कोरोना से ठीक हुए. मौजूदा समय में सक्रिय केसों की संख्या 1212 है. इस समय लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि 'यह संक्रमण ज्यादा इफेक्टिव नहीं है. सर्दी, जुखाम, बुखार तक ही सीमित है. इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या भी कम है लेकिन सतर्कता फिर भी जरूरी है.'
प्रदेश में बीते रविवार को 114 पॉजिटिव मरीज मिले थे, वहीं 284 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. बीते शनिवार को 139 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले थे. 296 मरीज ठीक हुए थे, वहीं बीते शुक्रवार को 168 नए कोविड मरीज मिले थे. 392 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जौनपुर में एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत हुई थी. बीते बुधवार को 337 पॉजिटिव मरीज मिले थे, वहीं 612 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते मंगलवार को 329 कोरोना मरीज मिले थे, बल्कि 701 मरीज डिस्चार्ज हुए थे, वहीं तीन मरीज की कोविड से मौत हुई थी. प्रदेश में सोमवार को बीते 24 घंटे में 172 मरीज पॉजिटिव मिले थे, वहीं 292 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. आगरा में एक मरीज की मौत हुई थी. बीते रविवार को 352 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले थे, जबकि 434 मरीज कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ हुए थे.