लखनऊ:राजधानी में 62वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया जाना है. इसी कड़ी में यूपी पुलिस डीजीपी ओपी सिंह ने शुक्रवार को इस आयोजन का लोगो और बेबसाइट लांच की. 16 से 20 जुलाई तक चलने वाले आयोजन में देश भर से कुल 28 टीमें आयोजन में हिस्सा लेंगी जिनमें राज्य पुलिस, केंद्रीय सैन्य बल शामिल हैं. सभी प्रतियोगी पांच अलग-अलग प्रतिस्पर्द्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा प्रतियोगिता का उद्घाटन जबकि सीएम योगी कार्यक्रम का समापन करेंगे.
लखनऊ में होगा 62 वें अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन. बीस साल बाद यूपी को मिली मेजबानी
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि गर्व की बात है कि लंबे समय बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को अखिल भारतीय पोलिस ड्यूटी मीट का आयोजन कराने की जिम्मेदारी मिली है. हम पूरी क्षमता और भव्यता के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन कराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने एलान किया कि केंद्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी हर वर्ष इस तरीके की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा.
क्या है कार्यक्रम की मुख्य बातें
अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में देश भर से लगभग 900 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस पुलिस मीट में पुलिस बल के दैनिक कार्यों से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से कर्मचारियों की कार्य दक्षता बढ़ेगी. इन्वेस्टिगेशन के दौरान वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी सहित तमाम ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा जो सीधे तौर पर पुलिस बल की कार्यक्षमता से जुड़ी होंगी. मीट के विजेताओं को कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा.