उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 611 नए मरीजों की पुष्टि, 4 की मौत - लखनऊ समाचार

लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई है.

corona cases in lucknow
लखनऊ मे कोरोना से अब तक 124 लोगों  की मौत हो चुकी है

By

Published : Aug 4, 2020, 6:02 PM IST

लखनऊ: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में 611 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं चार कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हो गई है. लखनऊ में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4638 पहुंच गया है.

केजीएमयू की तरफ से इन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. मंगलवार को कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. लखनऊ में कोरोना से अब तक कुल 124 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए मरीजों के शवों को सौंपा जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम नये संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है. तलाश के बाद सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. सभी लोगों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही प्रशासन जनपद में लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details