लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 606 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 515 नए मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 11 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 22,147 हो गई है.
COVID-19: UP में 24 घंटे में कोरोना के 606 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की हुई मौत - up coronavirus updates
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. रविवार को प्रदेश में 606 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 11 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हो गई.
पिछले 24 घंंटे के आंकड़े.
प्रदेश में अब तक कुल 14,808 व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 660 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में 6,679 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.
Last Updated : Jun 28, 2020, 10:54 PM IST