लखनऊ: यूपी में कोरोना की लगातार बढ़ती टेस्टिंग से वायरस का प्रसार कम होने लगा है. ऐसे में गुरुवार को 81 फीसदी मरीज घटे हैं. वहीं, शुक्रवार सुबह कोरोना के 605 नए मामले सामने आये हैं.
गुरुवार को 3 लाख 47 हजार 821 टेस्ट किए गए. इसमें 3,278 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इस दौरान संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम रहा. वहीं, रिकवरी रेट 95.4 फीसदी तक पहुंच गया है. साथ ही 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार 371 एक्टिव केस थे. यह अब घटकर 58 हजार 270 रह गए हैं. ऐसे में एक्टिव केस 81 फीसदी कम हो गए हैं.