लखनऊ: राजधानी के अस्पताल स्थित फीवर क्लीनिक (fever clinic) में पोस्ट कोविड मरीज (post covid patient) पहुंच रहे हैं, जिन्हें अब सांस लेने में दिक्कत हो रही है. फीवर क्लीनिक में मरीजों को देख रहे डॉ. राहुल बताते हैं कि पहले ऐसे मरीज नहीं आ रहे थे, लेकिन उनकी संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है. दरअसल, जो भी एक बार कोविड से संक्रमित हो चुका है उसे सांस लेने में समस्या आ रही है. डॉक्टर के अनुसार, रोजाना ओपीडी में लगभग 150 से अधिक मरीज पोस्ट कोविड सिंड्रोम ( post covid syndrome ) से पीड़ित आ रहे हैं. जिन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, साथ ही शरीर के जोड़ों का दर्द भी परेशान कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-अब भारत में होगा स्पूतनिक वैक्सीन का उत्पादन, सीरम ने किया समझौता
बलरामपुर अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सुनील बताते है कि कोरोना से जंग जीत रहे, 60 प्रतिशत मरीज पोस्ट कोविड सिंड्रोम का शिकार हो रहे हैं. इन मरीजों को सांस लेने में समस्या के साथ मल्टीपल ज्वाइंट पेन (multiple joint pens जोड़ों का दर्द) झेलना पड़ रहा है. यह समस्या शारीरिक रूप से कमजोर हो चुके मरीजों को भले ही अधिक पीड़ा दे रही हो, लेकिन पॉजिटिव सोच, नियमित व्यायाम व हाई प्रोटीन डाइट इससे राहत दिला सकती है. दैनिक कार्य प्रणाली में जरा सा बदलाव कर मरीज पोस्ट कोविड की समस्या से स्वयं बच सकते हैं.