लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर फिर से बढ़ रही है. यूपी में पिछ्ले 48 घंटो में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. ऐसे मरीजों को आइसोलेट करके उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. वहीं गुरुवार को कोरोना के कुल 60 नए मरीज मिले हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में 2 लाख 51 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 60 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 45 लोग स्वस्थ हुए हैं.
यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 50 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के नए केस मिले हैं. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया है. वर्तमान में कोरोना के सिर्फ 787 एक्टिव केस हैं. अब तक यूपी के 11 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं, जिनमें अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा व श्रावस्ती शामिल हैं. यूपी में कोरोना संकट से निपटने के लिए 250 ऑक्सीजन प्लॉट शुरू हो गए हैं. बता दें कि यूपी में कुल 549 ऑक्सीजन प्लॉट लगाए जाने हैं.
यूपी के 41 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी केस
यूपी में पिछ्ले 48 घंटो में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसके बावजूद गुरुवार को 41 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 41 जिलों में मरीजों की संख्या शून्य है. इसके अलावा 31 जिलों में संक्रमण का आंकड़ा सिंगल डिजिट में रहा. राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसदी रह गया है, मृत्युदर अभी 1 फीसदी है.