उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के संचालन के लिए कांग्रेस ने 60 सदस्यीय समिति बनाई, गाजियाबाद में बैठक आज

जनवरी के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश आ रही कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को प्रदेश में सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को सौंपी गई है.

म

By

Published : Dec 20, 2022, 8:45 AM IST

लखनऊःजनवरी के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश आ रही कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी (Congress leader and MP Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा को प्रदेश में सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (State Congress Committee President Brijlal Khabri) ने उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को सौंपी गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा को को कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भारत जोड़ो यात्रा के संचालन के लिए गठित कमेटी.

यात्रा के सफल संचालन के लिए बनाई गई कमेटी में 58 नेताओं को सदस्य बनाया गया है. इनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक व प्रदेश अध्यक्ष रहे अजय कुमार लल्लू, विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, योगेश दीक्षित, अनिल यादव, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, आचार्य प्रमोद कृष्णन, राशिद अल्वी, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, सहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई बड़े नेता इसमें शामिल हैं.

भारत जोड़ो यात्रा के संचालन के लिए गठित कमेटी.

आज होगी ग़ाज़ियाबाद में बैठक : भारत जोड़ो यात्रा जनवरी के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. इस यात्रा की तैयारी के सम्बन्ध में पश्चिमी प्रांत के अन्तर्गत आने वाले जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, हाुपड़, एवं अमरोहा के जिला-शहर अध्यक्ष, वर्तमान पूर्व सांसद, विधायक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं पीसीसी के सदस्य, फ्रन्टल संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेश, जिला, शहर अध्यक्षों, विगत लोकसभा, विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक 20 दिसंबर को दोहपर 12:00 बजे जनपद गाजियाबाद में आहूत की गई है. बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Provincial President Former Minister Naseemuddin Siddiqui) एवं राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल (National Secretary Pradeep Narwal) उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़ें : स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा करने के लिए डेट लाइन निर्धारित, मंडलायुक्त ने दिए दिशा निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details