उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जून में 60 लाख बुजुर्गों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, 1800 करोड़ रुपये जारी - कोरोना काल

योगी सरकार प्रदेश के करीब 60 लाख बुजुर्गों को इस बार वृद्धावस्था पेंशन देगी. कोरोना काल में बढ़ती आर्थिक तंगी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : May 10, 2021, 3:36 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में इस बार करीब 60 लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी. मौजूदा समय में 51 लाख लोगों को यह सुविधा दी जा रही है. कोरोना काल में बढ़ी आर्थिक तंगी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग को पेंशन के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अनुमान है कि इस बार यह संख्या 60 लाख पहुंच जाएगी. इसके लिए सरकार ने समाज कल्याण विभाग को 1800 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-बलिया के लाल का कमाल, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने की कोविड-19 की 2-डीजी दवा की खोज

प्रक्रिया लगभग पूरी

राज्य सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत गरीब बुजुर्गों को 500 रुपये हर महीने के हिसाब से पेंशन दे रही है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में पहली तिमाही किश्त जून माह में दी जाएगी. सभी बुजुर्गों के बैंक खाते में एक साथ 1500-1500 रुपये भेजे जाएंगे. समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने लाभार्थियों की संख्या में इजाफा करने के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है.

पिछले साल 49 लाख बुजुर्गों के खाते में भेजे गए थे रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल जून महीने के पहले सप्ताह में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन, पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन की किस्त और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पैकेज के तहत अतिरिक्त राहत के रूप में 86 लाख 71 हजार 181 लाभार्थियों के खाते में 1301. 84 करोड़ रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित किए थे. इसमें वृद्धावस्था पेंशन के 49 लाख 87 हजार 54 लाभार्थी थे. वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के खाते में 748.06 करोड़ रुपये भेजे गए थे. वहीं, 26 लाख 6 हजार 213 निराश्रित महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में 390 करोड़ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details