उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: चिनहट में शुरू होगा 60 बेड का कोविड हॉस्पिटल - लखनऊ ताजा खबर

राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए महात्मा गांधी एमसीएच विंग हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के रूप बदला जा रहा है, यहां मंगलवार से 60 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू किया जाएगा.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 27, 2021, 4:17 AM IST

लखनऊ: राजधानी में बढ़ते कोविड संक्रमण के दृष्टिगत प्रभारी जिलाधिकारी रोशन जैकब लगातार फील्ड में है. सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी ने चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त आरआरटी टीमों के साथ उनके कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी टीमें कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग का कार्य तेजी से करें और होम आइसोलेशन के सभी रोगियों एवं कोविड सिम्टम वाले लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए. इसके साथ ही प्रभारी जिलाधिकारी ने टेस्टिंग सेंटर और वैक्सिनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. जहां कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए टेस्टिंग और वैक्सिनेशन होता पाया गया.

चिनहट में तैयार हुआ 60 बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्पताल
इसके बाद प्रभारी जिलाधिकारी चिनहट स्थित महात्मा गांधी एमसीएच विंग कोविड हॉस्पिटल पहुंची. प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के रूप में शुरू किया जा रहा है. हॉस्पिटल में 60 बेड की व्यवस्था की जा रही है. मंगलवार से हॉस्पिटल में कोविड रोगियों को भर्ती किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता है, साथ ही 16 ऑक्सीजन कंसरट्रेटर लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-देवा रोड स्थित प्लांट के बाहर ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतार

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कार्यों पूरा करके मंगलवार से हॉस्पिटल को कार्यशील कर दिया जाए. प्रभारी जिलाधिकारी आरआरटी टीमों के कार्यों के सत्यापन के उद्देश्य से गोमतीनगर विस्तार स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट पहुंची. जहां आरआरटी टीमों के द्वारा टेस्टिंग और दवा वितरण का कार्य किया जा रहा था. अपार्टमेंट के सेक्रेटरी द्वारा बताया गया कि अपार्टमेंट में कुल 65 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. आरआरटी टीम के द्वारा कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और दवा विरतण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. सभी लोगों को दवा पहुंचा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details