लखनऊ: राजधानी में बढ़ते कोविड संक्रमण के दृष्टिगत प्रभारी जिलाधिकारी रोशन जैकब लगातार फील्ड में है. सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी ने चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त आरआरटी टीमों के साथ उनके कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी टीमें कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग का कार्य तेजी से करें और होम आइसोलेशन के सभी रोगियों एवं कोविड सिम्टम वाले लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए. इसके साथ ही प्रभारी जिलाधिकारी ने टेस्टिंग सेंटर और वैक्सिनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. जहां कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए टेस्टिंग और वैक्सिनेशन होता पाया गया.
चिनहट में तैयार हुआ 60 बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्पताल
इसके बाद प्रभारी जिलाधिकारी चिनहट स्थित महात्मा गांधी एमसीएच विंग कोविड हॉस्पिटल पहुंची. प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के रूप में शुरू किया जा रहा है. हॉस्पिटल में 60 बेड की व्यवस्था की जा रही है. मंगलवार से हॉस्पिटल में कोविड रोगियों को भर्ती किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता है, साथ ही 16 ऑक्सीजन कंसरट्रेटर लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है.