लखनऊ: नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी बेंगलुरु में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया जूनियर मेंस नेशनल कोचिंग कैंप में यूपी के 6 हॉकी खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा 25 अक्टूबर से 18 जनवरी 2021 तक कैंप आयोजित किया जाएगा.
लखनऊ: यूपी के इन 6 खिलाड़ियों का हॉकी जूनियर नेशनल कोचिंग कैंप में हुआ चयन - यूपी के इन 6 हॉकी खिलाड़ियों का हुआ चयन
यूपी के 6 खिलाड़ियों का चयन हॉकी जूनियर नेशनल कोचिंग कैंप में हुआ. ये खिलाड़ी नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी बेंगलुरु में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया जूनियर मेंस नेशनल कोचिंग कैंप में खेलेंगे.
बेंगलुरु में 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले जूनियर मेंस नेशनल कोचिंग कैंप के लिए उत्तर प्रदेश के 6 संभावित खिलाड़ी घोषित कर दिए गए हैं. कैंप में भाग लेने के लिए प्रशांत कुमार चौहान, गोपी कुमार सोनकर, शारदानंद तिवारी, शिवम आनंद, विष्णुकांत सिंह और उत्तम सिंह का चयन हुआ है, जो 25 अक्टूबर से 18 जनवरी 2021 तक साईं सेंटर में अभ्यास करेंगे. इन खिलाड़ियों को 24 अक्टूबर तक साईं सेंटर बेंगलुरु के शिविर में कोच बीजे करिअप्पा के सामने प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होना है. इन सभी खिलाड़ियों का चयन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि भी है.
खेल निदेशक आरपी सिंह ने दी जानकारी
खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में लगातार सुधार आ रहा है. 24 अक्टूबर को बेंगलुरु के कैंप में खिलाड़ियों को शैक्षिक प्रमाण पत्र व पासपोर्ट के साथ उपस्थित होना है. उन्होंने कहा कि इससे अन्य खिलाड़ियों में हौसला अफजाई होगी. खेल निदेशक ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनको शुभकामनाएं दी.