लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की देर रात 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार पांडे अपर जिलाधिकारी संतकबीरनगर को अपर जिलाधिकारी न्यायिक झांसी के पद पर तैनात किया गया है. इसी प्रकार मनोज कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट मथुरा अतिरिक्त कार्यभार प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर मथुरा को अपर जिलाधिकारी संतकबीर नगर के पद पर भेजा गया है.
छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले, मिली नई पोस्टिंग - अलीगढ़
योगी सरकार ने शुक्रवार की देर रात 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार तमाम जिलों के जिलाधिकारियों के पदों पर भी फेरबदल कर सकती है.
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें कुंवर पंकज नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देवरिया के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह विनय कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर को नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर. जगदंबा सिंह नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह राकेश कुमार पटेल अपर जिलाधिकारी प्रशासन देवरिया को अपर जिलाधिकारी न्यायिक अलीगढ़ के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है.
शासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार तमाम जिलों के जिलाधिकारियों के पदों पर फेरबदल कर सकती है. कई जिलाधिकारियों को हटाकर शासन में विशेष सचिव बनाए जाने की भी तैयारी है. जिन अधिकारियों का कामकाज ठीक नहीं है उन्हें हटाए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के बात भी शासन के अधिकारियों की तरफ से कही जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुमोदन मिलने के बाद बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे.