उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, 6 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को लखनऊ में डेंगू के 6 नए मामले मिले.

cmo office lucknow
सीएमओ ऑफिस लखनऊ

By

Published : Nov 20, 2020, 3:56 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 10:38 AM IST

लखनऊ: राजधानी में डेंगू का कहर लगातार जारी है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ मादा एडीज मच्छरों की संख्या तेजी बढ़ रही है. ऐसे में राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को राजधानी में 6 नए मामले सामने आए.

डेंगू के 6 नए मामले आये सामने

राजधानी लखनऊ में मौसम में हल्की ठंडक आने के बाद डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को लखनऊ में डेंगू के 6 नए मरीज मिले.

मच्छर का लार्वा मिलने पर 22 को नोटिस

राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को कई इलाकों का सर्वेक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 22 घरों और दफ्तरों में मच्छर के लार्वा मिलने पर उन्हें नोटिस दिया. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर के पी त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आए हैं, वहां पर एन्टी लार्वा रसायनों को छिड़का जा रहा है.

सीएमओ की टीम ने किया जागरूक

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरुक किया और उन्हें इससे बचाव और रोकथाम के बारे में बताया.

Last Updated : Nov 20, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details