लखनऊ:यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार सुबह कोरोना के 6 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं, पिछले 4 दिनों में संक्रमण दर 0.008 से बढ़कर 0.013 पहुंच गई है. ऐसे में कोविड से बचाव को लेकर सतर्क रहना होगा. जहां शुक्रवार सुबह कोरोना के 6 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं, फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.
यूपी में गुरुवार को 1 लाख 76 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 12 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में अब तक 9 करोड़ 1 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. जोकि डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.
528 ऑक्सीजन प्लांट शुरू
राज्य में गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 157 रह गई. वहीं, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 528 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.