लखनऊ: गुरुवार को दो लाख से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए गए. इस दौरान 6 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, 23 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. यूपी में देश में सर्वाधिक 7 करोड़, 83 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.
159 एक्टिव केस बचे, 459 ऑक्सीजन प्लांट शुरू
बुधवार को एक्टिव केस 159 रह गए. मरीजों का यह आंकड़ा गत मार्च का रहा. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में से 459 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं.
ये जिले हैं कोरोना मुक्त
प्रदेश के 68 जिलों के 24 घंटे में कोई केस नहीं मिला. अब 33 जनपद करोना मुक्त हो गए हैं. 20 जिलों में एक-एक एक्टिव पाया गया. यह अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बाँदा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मऊ , मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संत कबीर नगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र हैं.
घट-बढ़ रहे मरीज
एक अगस्त को 36 मरीज मिले. दो अगस्त को 25, वहीं, तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं, माह में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को ही हुई. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले. 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त 72 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले. 17 अगस्त को 27 मरीज मिले. 18 अगस्त को 29 केस मिले. 19 अगस्त को 26 केस रहे. वहीं 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 व 23 अगस्त को 7 व 24 को 28 केस, 25 को 22, 26 को 19, 27 को 21, 28 को 26 केस, 29 को 15, 30 को 21, 31 को 19 केस मिले.