लखनऊ: मुठभेड़ के दौरान सीरियल किलर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार - lucknow police latest news
लखनऊ सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सीरियल किलर के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 4 असलहे, खोखे, दो बाइक और फर्जी आईडी प्रूफ समेत अन्य सामान बरामद किया है.
लखनऊ:जिले के सरोजनी नगर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सीरियल किलर के नाम से चर्चित सलीम, सोहराब और रुस्तम गैंग के 6 गुर्गे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उत्तर प्रदेश एसटीएफ और सरोजिनी नगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इन गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 4 असलहे, खोखे, दो बाइक और फर्जी आईडी प्रूफ समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
राजधानी के सरोजिनी नगर इलाके में सीरियल किलर नाम से मशहूर भाइयों के 6 गुर्गों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब इन लोगों को रुकने का इशारा किया, तो इन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की. जिसके बाद एसटीएफ सीओ डी. के शाही व सरोजनी नगर के थाना प्रभारी आनंद शाही ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए गुर्गे सीरियल किलर भाइयों के लिए वसूली और रंगदारी मांगने का कार्य करते थे.