लखनऊःग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्ग के लोगों को पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा पुराने घर को पक्का करने में भी सरकार आर्थिक रूप से मदद कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास योजना) के तहत केंद्र सरकार घर खरीदने के लिए सब्सिडी देती है. अब तक देश के लाखों जरूरतमंद इस लाभकारी योजना का फायदा ले चुके हैं.
सबका सपना होगा साकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के हर गरीब का अपने घर का सपना साकार होकर रहेगा. महज पांच साल पहले शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के गांवों की तस्वीर बदल दी है. इस योजना के साथ करोड़ों लोगों की उम्मीद और सपने जुड़े हैं. प्रधानमंत्री (पीएम) आवास योजना ने गरीब से गरीब को यह विश्वास दिलाया है कि आज नहीं तो कल मेरा भी एक घर हो सकता है. वो भी पक्का. पीएम ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत का सीधा संबंध नागरिकों के आत्मविश्वास से है. घर ऐसी व्यवस्था है, जो लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है.
पीएम मोदी ने की सीएम की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों को पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत 26 सौ 91 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी है. पीएम आवास योजना के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिनों पहले भगवान सूर्य उत्तरायण हुए हैं. यह शुभ अवसर है. हाल ही में देश ने कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया है. अब जरूरतमंद लोगों के आवास का सपना पूरा हो रहा है.
आगरा से योजना का हुआ था शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच साल पहले आगरा से पीएम आवास योजना का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला था. बुधवार को एक साथ यूपी के 6 लाख से ज्यादा परिवारों को सीधे उनके बैंक खाते में करीब-करीब 27 सौ करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गए हैं. पीएम ने कहा अब आपके परिवार के लिए अगली सर्दी इतनी कठिन नहीं होगी.
पिछली सरकार की गलत नीति पर उठाए सवाल
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सपा सरकार पर भी तंज कसा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबों को लाभ नहीं मिला था. उस वक्त की स्थिति को हर कोई जानता है. पहले गरीब को विश्वास नहीं था, कि सरकार घर बनाने में मदद कर सकती है. साल 2016 में आगरा से ही इस योजना की शुरुआत हुई, लेकिन तब की राज्य सरकार बार-बार चिट्ठी लिखने के बाद भी लाभार्थियों के नाम नहीं भेजती थी.
महज कल्पना नहीं, सपना हो रहा पूराः सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर गरीब के सिर पर छत होने का सपना अब महज कोरी कल्पना भर नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प और सतत प्रयासों से आज यह सपना हर गांव और शहर में हकीकत बन चुका है. गरीब के जीवन स्तर को उठाने का सपना पूरा हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री की भावना के अनुसार उत्तर प्रदेश पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है. योजनान्तर्गत लाभार्थियों को आवास तो मिल ही रहा है. साथ ही उज्ज्वला योजना से रसोई गैस कनेक्शन, सौभाग्य के तहत बिजली कनेक्शन और मनरेगा के लाभ भी दिलाया जा रहा है.
यूपी में 14.61 लाख से अधिक को आवास कराए गये उपलब्ध
सीएम योगी ने कहा कि गरीबों को बिना भेद-भाव के आवास उपलब्ध करवाने के लिए 2016 में आगरा से यह योजना प्रारम्भ की गई. अकेले उत्तर प्रदेश में अब तक 14.61 लाख से अधिक लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराए गए. जिसमें 14.33 लाख आवास पूर्ण हो चुके हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि साल 2021 के लिए प्रदेश में 7.10 लाख आवास स्वीकृत हुए. जिसमें 1.76 लाख रुपये की पहली किश्त पहले ही लाभार्थियों को जा चुकी है.
वाराणसी में 69 सौ लाभार्थियों को लाभ
वाराणसी के 69 सौ लाभार्थियों को खाते में डारेक्ट दिल्ली से उनके खाते में पैसा पहुंचा. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर यूपी के पांच लाभार्थियों से बात की. जिसमें पिंडरा ब्लॉक के गजेंद्रा, रामनगर की कमला भी शामिल थीं.
बरेली में लाभार्थियों को पहली किस्त
बरेली के डीएम नीतीश कुमार ने बताया जिले के 4 हजार 9 सौ 58 लोगों की लिस्ट बनाई गई थी. जिनके खाते में सीधे पहली किस्त के तौर पर 40 हजार रुपये भेज दिया गये हैं. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से आगे भी इनके खातों में पैसे भेजे जाएंगे.