उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में 6 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट - Transfer of 6 IPS officers

यूपी में आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. गुरुवार देर रात शासन ने 6 आईपीएस अफसर ट्रांसफर कर दिए.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Oct 22, 2021, 12:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा 2022 के चुनाव व अचार संहिता शुरू होने से पहले ही योगी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस की सूची जारी कर दी है. इसी क्रम में गुरुवार की देर रात 6 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए. जिसमें बस्ती के आईजी के साथ लखीमपुर खीरी मामले की जांच कर रहे एसआईटी के मुखिया उपेंद्र कुमार अग्रवाल का भी ट्रांसफर किया गया है.

गृह विभाग की ओर से गुरुवार की देर रात 6 आईपीएस अफसरों का फेरबदल किया गया है. जिसमें डीजीपी ऑफिस के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के पद पर तैनात रहे राजेश मोदक को बस्ती के आईजी पद पर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही अनिल कुमार राय को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं अयोध्या में आईजी के पद पर तैनात रहे डॉ. संजीव गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था के पद पर लखनऊ भेज कर एक नई जिम्मेदारी दी गई है.

इतना ही नहीं प्रयागराज में तैनात रहे आईजी के पी सिंह को अयोध्या का नया आईजी बनाया गया है. इसके साथ ही राकेश सिंह को प्रयागराज का आईजी नियुक्त किया गया है. वहीं, पुलिस मुख्यालय में तैनात रहे पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर उपेंद्र कुमार अग्रवाल को गोंडा की जिम्मेदारी देते हुए एक नई पारी की शुरुआत करने का मौका मिला है.



इसे भी पढे़ं -UP पुलिस में दो IPS अफसरों का तबादला, तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details