उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

6 IPS के तबादले, आकाश कुलहरि प्रयागराज व दिनेश कुमार पी गाजियाबाद के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर बने

By

Published : Dec 7, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 12:24 PM IST

म

09:37 December 07

सूची.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 6 IPS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इनमें आकाश कुलहरि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाए गए हैं. जुगल किशोर डीआईजी फ़ायर सर्विस, दिनेश कुमार पी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, अतुल शर्मा एसपी पीलीभीत, वृंदा शुक्ला एसपी चित्रकूट व अष्टभुजा प्रसाद सिंह एसपी रेलवे प्रयागराज बनाए गए हैं.

वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि (IPS officer Akash Kulhari) को प्रयागराज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Additional Commissioner of Police) बनाया गया है. इससे पहले वह डीआइजी फायर सर्विस थे. उनके स्थान पर 2008 बैच के आईपीएस व दूरसंचार विभाग के डीआईजी जुगल किशोर (DIG Jugal Kishore) को डीआईजी फ़ायर सर्विस बनाया गया है. वर्ष 2009 बैच के आईपीएस व एसपी पीलीभीत दिनेश कुमार पी को गाजियाबाद का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है.

एसपी चित्रकूट (SP Chitrakoot) व वर्ष 2016 बैच के आईपीएस अतुल शर्मा द्वितीय (IPS Atul Sharma II) को एसपी पीलीभीत बनाया गया है. वर्ष 2014 बैच की आईपीएस वृंदा शुक्ला को एसपी चित्रकूट बनाया गया है. इससे पहले वह गौतमबद्ध नगर में डीसीपी के पद पर तैनात थीं. एसपी यातायात निदेशालय अष्टभुजा प्रसाद सिंह को एसपी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : डॉ मेहविश प्रतिष्ठित हीवेट सहित 13 सोने के मेडल लेकर बनीं केजीएमयू की टॉपर, डॉ गुंजन ने डेंटल में किया टॉप

Last Updated : Dec 7, 2022, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details