उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में छह IAS अफसरों का तबादला, विजय किरन को कुंभ मेला की जिम्मेदारी, कंचन वर्मा बनीं महानिदेशक स्कूल शिक्षा - IAS अफसरों का तबादला

यूपी में छह IAS अफसरों का तबादला हुआ है. कई अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 6:51 AM IST

लखनऊः लंबे समय से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को संभाल रहे महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को प्रदेश सरकार ने स्थानांतरित कर कुंभ मेला अधिकारी प्रयागराज के पद पर भेज दिया है. उनके स्थान पर महानिरीक्षक निबंध उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी संभाल रही 2005 बैच की आईएएस अधिकारी कंचन वर्मा को प्रदेश का नया महानिदेशक स्कूल शिक्षा नियुक्त किया गया है. विजय किरण आनंद को बेसिक शिक्षा विभाग में तैनाती के दौरान उन पर आदेशों को लेकर कई बार शिक्षकों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा है. मौजूदा समय में प्रदेश में चल रही 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के विवाद के गहराने और उसे सही से ना संभालने पर भी उन पर लगातार दबाव था. बीते साल हुए शिक्षकों के ट्रांसफर और प्रमोशन सहित कई ऐसे मामले थे जब महानिदेशक की कर प्रणाली पर शिक्षकों द्वारा सवाल उठाया जा चुका है.

तबादला सूची.
2009 बैच के आईएएस अफसर हैं विजय किरन आनंदमहानिदेशक स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी संभालने के बाद विजय के आनंद ने बीते 31 जनवरी 2023 को एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के तहत संचालित विद्यालयों में कार्य शिक्षकों एवं शिक्षा पर कर्मचारियों के निलंबन के बाद बहाली तथा विद्यालय आवंटन ऑनलाइन करने का आदेश दिया था. आदेश के बावजूद भी इसका पालन हो पाया था जिसको लेकर पूरे प्रदेश में काफी बवाल हुआ था. वहीं मौजूदा समय में शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति को भी लेकर विवाद चल रहा है. शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में कारवाई होने पर विभाग को मोर्चा खोलने तक की चेतावनी दे रखी है.

विभागीय सूत्रों का कहना है कि विजय किरन आनंद के महानिदेशक पद की हटाने से सरकार और शिक्षकों के बीच में बढ़ रहे तनाव को काम किया जा सकेगा. विजय आनंद की गिनती 2009 बैच के प्रदेश के तेज तर्रार आईएएस अफसर में होती है. वह मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले हैं. विजय किरन आनंद की पहली पोस्टिंग बागपत जिले में एसडीएम के पद पर हुई थी. इसके बाद वह एसडीओ बाराबंकी बने फिर उन्हें बतौर डीएम शाहजहांपुर और वाराणसी में तैनाती मिली. इसके बाद वह महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना के पद पर तैनात हुए. यहां से उन्हें स्थानांतरित कर कर मुख्यमंत्री के गए जनपद गोरखपुर का डीएम बनाया गया था. इसके बाद फिर से उन्हें दोबारा से बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंप गई थी.

डॉ. विपिन कुमार मिश्र बने अपर खाद्य आयुक्त
विजय किरन आनंद और कंचन मिश्रा के अलावा बुधवार की देर रात विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉक्टर रुपेश कुमार को आईजी निबंध उत्तर प्रदेश, सुखलाल भारती विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है. वहीं, अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश तथा सचिव सतर्कता आयोग अनिल कुमार को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधन सहकारी समितियां के पद पर भेजा गया है. वहीं पर अपरआवास आयुक्त आवास विकास परिषद उत्तर प्रदेश डॉक्टर विपिन कुमार मिश्रा को अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश के साथ ही सचिव सतर्कता आयोग के पद पर नियुक्ति मिली है.


ये भी पढ़ेंः मोबाइल चोरी के शक में पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा, जख्मों पर लगाया मिर्च पाउडर, युवक मांगता रहा जान की भीख

ये भी पढ़ेंः प्रेमी-प्रेमिका की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा, लव ट्रायंगल में एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने ही गोली मार दोनों को उतार दिया था मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details