लखनऊःप्रतिष्ठित ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज में एक साथ 6 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कॉलेज परिसर के बाहर लगाए गए एक विशेष कैंप में यह जांच की गई थी. प्रिंसिपल मैकफारलैंड ने बताया कि 300 से ज्यादा शिक्षक, छात्र और कर्मचारियों का कोरोना जांच किया गया था. कोई भी शिक्षक और छात्र कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है.
ला मार्टिनियर कॉलेज के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, छात्रों में खौफ - लखनऊ कोरोना
लखनऊ के प्रतिष्ठित ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज में एक साथ 6 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रिंसिपल ने इस बात की पुष्टी की है. इनमें ज्यादातर कॉलेज में डेली वेजेस पर काम करने कर्मचारी हैं.
ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज.
उधर कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को 2 दिन तक बंद किए जाने और सैनिटाइजेशन कराने की चर्चाएं तेज हो गई. हालांकि शाम 5:00 बजे तक स्कूल प्रशासन की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.