लखनऊ:अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के 6 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं. इन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए गए हैं.
धीरेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, पीटीएस, उन्नाव भेजा गया है. जबकि, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उप्र. पुलिस उपाधीक्षक उमेश चंद्र पांडेय का इटावा स्थानांतरण किया गया था. उसे निरस्त कर पुलिस मुख्यालय में उसी पद पर रोक दिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध, बरेली सुशील कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) लखनऊ बनाया गया है. जबकि, पुलिस उपाधीक्षक सहायक सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अभिषेक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, लोक आयुक्त कार्यालय लखनऊ, आलोक सिंह, पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी उन्नाव कुलदीप तिवारी को यूपी एटीएस, लखनऊ तैनात किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पीसी मीना ने स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढें-अजय पाल शर्मा समेत 4 IPS का ट्रांसफर, 9 PPS अधिकारियों को जल्द मिलेगा प्रमोशन