लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस के छह डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र के तहत 6 डिप्टी एसपी के कार्यस्थल में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रांसफर वर्ष 2020 की शुरुआत के ठीक दो दिन पहले किए गए हैं.
वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस के तहत कई ट्रांसफर किए गए. सोमवार को डिप्टी एसपी रैंक के छह तबादले किए गए. इससे पहले एक दर्जन आईपीएस और एक दर्जन पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर पिछले दिनों किए गए थे. उससे पहले भी कई आईएएस व पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस में ट्रांसफर का सिलसिला शुरू हुआ था, जो कि वर्ष के अंत तक जारी रहा. लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे.