उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 9 दिन के नवजात समेत 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत - लखनऊ की खबरें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो गई. इनमें 9 दिन का नवजात बच्चा भी शामिल है.

6 corona patient died in kgmu
केजीएमयू में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत.

By

Published : Aug 24, 2020, 3:22 AM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. संक्रमण की वजह से कई लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं. रविवार को राजधानी में विभिन्न जिलों से भर्ती हुए 9 दिन के नवजात बच्चे समेत छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. ये सभी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के कोरोना वार्ड में भर्ती थे.

केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के अनुसार लखीमपुर के चक्रणपुर निवासी 9 दिन के नवजात शिशु की 23 अगस्त की सुबह 7:30 बजे कोरोना वार्ड में मौत हो गई. डॉक्टर सिंह के अनुसार शिशु प्रीमेच्योर था और उसका वजन कम था. इसके अलावा बच्चे को asphyxia था. इस वजह से उसे सेप्सिस हो गया था. संक्रमण बच्चे में पूरी तरह से फैल जाने के कारण उसमें रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, रेस्पिरेटरी फेलियर और कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट हो गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

इसके अलावा लखनऊ के चौक निवासी 35 वर्षीय महिला मरीज को 22 अगस्त को सुबह 10:00 बजे भर्ती किया गया था. डॉ. सिंह के अनुसार महिला प्रसूता थी. उसका गर्भाशय फट गया था और इस वजह से वह हेमोरेजिक शॉक में चली गई थी. रविवार 23 अगस्त को सुबह 9:00 बजे मरीज की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details