लखनऊ: राजधानी का बलरामपुर अस्पताल मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. मंगलवार को बलरामपुर अस्पताल के बाल विभाग में 6 बेड का एनआईसीयू वार्ड बनकर तैयार हो गया है. इस वार्ड के बनने के बाद अब नवजात बच्चों को बेहतर इलाज दिया जा सकेगा.
नवजात बच्चों को मिलेगा फायदा
बलरामपुर अस्पताल में प्रेगनेंसी के बाद कई बार नवजात को बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता होती है. ऐसे में लंबे समय से बलरामपुर अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. बलरामपुर अस्पताल को 6 बेड का एनआईसीयू वार्ड मिल गया है, जिससे नवजात शिशु को फायदा मिलेगा.
4 वार्मर और दो फोटो थेरेपी बेड शामिल
बलरामपुर अस्पताल में बने नए एनआईसीयू वार्ड में 4 वार्मर और दो फोटो थेरेपी बेड शामिल हैं. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन ने बताया कि अस्पताल में 6 बेड के एनआईसीयू की शुरुआत की गई है, जिसमें 4 बेड वार्मर और दो फोटो थेरेपी बेड शामिल हैं.
बलरामपुर अस्पताल के बाल विभाग में 6 बेड का एनआईसीयू वार्ड तैयार - better newborn medicine
राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में 6 बेड वाला एनआईसीयू वार्ड तैयार हो गया है. इसमें 4 वार्मर और 2 फोटो थेरेपी बेड शामिल हैं. इस वार्ड की मदद से नवजात बच्चों को बेहतर इलाज दिया जा सकेगा. जल्द ही सुपर स्पेशियलिस्ट ब्लॉक में पीडियाट्रिक्स इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) की शुरुआत की जाएगी.
लखनऊ बलरामपुर अस्पताल
जल्द तैयार होगा पीआईसीयू वार्ड
डॉ राजीव लोचन ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल में पिडिएट्रिक्स में डीएनबी कोर्स शुरू होने की तैयारियां चल रही हैं. जल्द ही उसको शुरू किया जाएगा. ऐसे में एनआईसीयू के साथ पीआईसीयू की आवश्यकता भी पड़ेगी. इसके लिए जल्द ही सुपर स्पेशियलिस्ट ब्लॉक में पीडिएट्रिक्स इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) की शुरुआत की जाएगी.