उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5936 होमगार्ड्स की ड्यूटी बहाल करने का आदेश जारी - होमगार्ड्स

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते कंटेनमेंट जोन में बड़ी संख्या में होमगार्ड्स को तैनात किया गया था. हालांकि इनकी ड्यूटी समाप्त हो गई थी, लेकिन कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के मद्देनजर होमगार्ड्स की ड्यूटी को बहाल करने का आदेश जारी हुआ है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी

By

Published : Jan 5, 2021, 10:38 AM IST

लखनऊ: कोविड-19 संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई थी. प्रदेश में पहले जगह-जगह कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में भी होमगार्ड्स को तैनात किया गया था. इनकी ड्यूटी 31 दिसंबर को समाप्त हो गई थी, लेकिन कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन को देखते हुए 5936 होमगार्ड की ड्यूटी को बहाल करने का आदेश जारी हुआ है. यह आदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया है.

आज प्रदेश भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन चल रहा है. बड़ी संख्या में ड्राई रन में होमगार्ड की ड्यूटी भी लगाई गई है. इन होम गार्ड की ड्यूटियों को 31 मार्च 2021 तक के लिए बहाल करने का आदेश जारी हुआ है. होमगार्ड्स के इन जवानों को भी 3 महीने तक अब नियमित मानदेय मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details