लखनऊ: यूपी में मेडिकल कॉलेजों की अलग-अलग यूनीवर्सिटी से संबद्धता का झंझट लगभग खत्म हो गया है. यहां सभी कॉलेजों को अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी से जोड़ने की कवायद चल रही है. कुल 59 मेडिकल कॉलेजों को लेटर जारी कर दिया गया है. कुछ प्रक्रिया ही शेष रह गई हैं. इसके साथ ही डेंटल और नर्सिंग कॉलेज भी जुड़ेंगे.
बता दें कि राजधानी के चक गंजरिया में अटल मेडिकल यूनीवर्सिटी का निर्माण चल रहा है. ऐसे में लोहिया संस्थान के एकेडेमिक भवन में अस्थाई कार्यालय खोला गया है. नवें तल पर खुले कार्यालय में मेडिकल कॉलेजों की संबद्धता का काम चल रहा है. पहले चरण में 12 मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किए गए हैं. कुलपति डॉ. एके सिंह के मुताबिक अब सरकारी और प्राइवेट समेत 59 मेडिकल कॉलेज जुड़ गए हैं. इन्हें लेटर ऑफ परमिशन जारी कर दिया गया है. इसमें नौ नए मेडिकल भी हैं. जिनमें इसी सत्र से एमबीबीएस की कक्षाएं चलेंगी.
नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता जल्द
अटल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज-डेंटल कॉलेज के अलावा नर्सिंग कॉलेज भी सम्बद्ध किए जाएंगे. प्रदेश के मेडिकल पाठ्यक्रम से जुड़े सभी कॉलेज एक ही यूनिवर्सिटी से कनेक्ट होंगे. वहीं, यूनिवर्सिटी का भवन निर्माण होने के बाद इस दिशा में कदम तेजी से बढ़ेंगे.