उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना: कोविड-19 के 5809 नए केस, 85 लाख से अधिक लोगों की हुई जांच - कोरोना वायरस

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 2,83,274 लोग पूर्णतया ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये. प्रदेश में 24 घंटे में 6584 लोग ठीक हुए. प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 79.96 है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 65,954 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.

etv bharat
अमित मोहन प्रसाद.

By

Published : Sep 20, 2020, 7:51 PM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,40,754 सैम्पल की जांच किया गया. प्रदेश में अब तक कुल 85,40,604 सैम्पल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 5809 नये मामले आये हैं.

प्रदेश में अब तक कुल 2,83,274 लोग पूर्णतया ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये. प्रदेश में 24 घंटे में 6584 लोग ठीक हुए. प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 79.96 है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 65,954 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. होम आइसोलेशन में 34,119 लोग हैं. होम आइसोलेशन में अब तक कुल 1,82,242 में से 1,48,123 की अवधि की पूर्ण हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि कल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जिलों से प्रयोगशालाओं में 51,884 सैम्पल भेजे गये. आज जनसुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है. प्रसाद ने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से कल 2464 लोगों ने घर बैठे चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की.

अब तक कुल ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 88,273 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि कल 5-5 के 3262 पूल लगाये गये, जिसमें 475 लोगों में पाॅजिटिविटी देखी गयी. 10-10 के 172 पूल लगाये गये, जिसमें 19 लोगों में पाॅजिटिविटी पायी गयी. उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों/ प्रतिष्ठानों/ औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 64,507 कोविड हेल्प की स्थापना की गयी है, जिसके माध्यम से 76,5862 लक्षणात्मक व्यक्तियों की पहचान की गयी है. निजी चिकित्सालयों में भुगतान के आधार पर 3786 लोग तथा सेमी पैड एल-1 प्लस केटेगरी में 231 लोग अपना इलाज करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details