लखनऊः31 मार्च को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 58 कर्मचारी सफलतापूर्वक अपनी रेलसेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हुए. लॉकडाउन के चलते इन सभी कर्मचारियों को रेलवे प्रशासन ने उनके रिटायरमेंट होने की सूचना व्हाट्सएप और मैसेज के जरिए दी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 58 कर्मचारी रिटायर
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार की गतिविधियों के आयोजन पर पूर्णतया प्रतिबंध है, इसलिए किसी भी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं किया गया. 58 कर्मचारियों की सेवामाह के अंतिम दिवस पर ही उनकी सेवानिवृत्ति संबंधी समस्त आवश्यक कार्रवाई और औपचारिकताओं को पूर्ण किया गया. इसके बाद समापन प्रपत्रों और भुगतान की जाने वाली धनराशि इत्यादि का विवरण तैयार किया गया.