उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः रेलवे ने 58 कर्मचारियों को व्हाट्सएप से भेजी रिटारमेंट की सूचना - 58 कर्मचारी

लॉकडाउन के दौरान किसी तरह के आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है, जिसकी वजह से बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 58 कर्मचारी को व्हाट्सएप के जरिए रिटारमेंट की सूचना दी गई.

railway workers retire.
58 रेेलवे कर्मचारी रिटायर.

By

Published : Apr 1, 2020, 9:30 PM IST

लखनऊः31 मार्च को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 58 कर्मचारी सफलतापूर्वक अपनी रेलसेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हुए. लॉकडाउन के चलते इन सभी कर्मचारियों को रेलवे प्रशासन ने उनके रिटायरमेंट होने की सूचना व्हाट्सएप और मैसेज के जरिए दी.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 58 कर्मचारी रिटायर
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार की गतिविधियों के आयोजन पर पूर्णतया प्रतिबंध है, इसलिए किसी भी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं किया गया. 58 कर्मचारियों की सेवामाह के अंतिम दिवस पर ही उनकी सेवानिवृत्ति संबंधी समस्त आवश्यक कार्रवाई और औपचारिकताओं को पूर्ण किया गया. इसके बाद समापन प्रपत्रों और भुगतान की जाने वाली धनराशि इत्यादि का विवरण तैयार किया गया.

सीनियर डीसीएम ने बताया कि E-PPO के माध्यम से इसकी सूचना का विवरण संबंधित सेवानिवृत्त कर्मचारी तक पहुंचाने की व्यवस्था व्हाट्सएप और एसएमएस द्वारा सुनिश्चित की गई. वहीं भुगतान की जानेवाली राशि कर्मचारी के बैंक खाते में सीधे समायोजित करने का प्रावधान किया जा रहा है.

मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके द्वारा प्रदान की गई अतुलनीय रेल सेवाओं व योगदान का उल्लेख करते हुए सभी को आगामी भविष्य में स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: कोरोना के डर से पीएचसी प्रभारी ने सीएमओ को भेजा इस्तीफा, खुद को किया क्वरंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details