उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 58 नए संक्रमित, 50 जिलों में नहीं मिला एक भी एक्टिव केस

By

Published : Aug 8, 2021, 9:50 PM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (corona virus) के 58 नए रोगी मिले, राहत वाली बात यह है कि प्रदेश के 50 जिलों में कोविड-19 (corona virus) का एक भी मामला सामने नहीं आया.

UP CORONA UPDATE
UP CORONA UPDATE

लखनऊ:प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले आए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 49 लोग और अब तक 16,85,406 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोविड से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 98.6 हैं. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 593 एक्टिव मामले हैं, इनमें से 395 लोग होम आइसोलेशन में है. बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के 50 जिलों में कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है. यूपी में 10 जिले ऐसे हैं जहां पर कोई भी कोरोना के एक्टिव केस नहीं हैं.


अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग से प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आई है. प्रदेश में संक्रमण अन्य प्रदेशों की तुलना में न्यूनतम स्तर पर है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 मण्डलों और 40 जनपदों में जाने से स्वास्थ्य कर्मियों एवं निगरानी समितियों का उत्साह बढ़ा है.

नवनीत सहगल ने बताया कि 3टी के कारण ही 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 3,10,783 घटकर 600 से कम हो गये हैं, तथा 23 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर 60 से कम हो गये हैं. प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं. मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन ढाई लाख के आसपास प्रतिदिन टेस्टिंग करने को कहा गया है. बीते एक दिन में कुल 2,54,442 सैम्पल की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 6,74,76,221 सैम्पल की जांच की गयी है. आज आरटीपीसीआर के लिए 1,29,258 सैम्पल विभिन्न जनपदों से भेजे गये हैं.

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,449 क्षेत्रों में 6,48,625 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,68,538 घरों के 17,24,21,361 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में बीते शनिवार को 2,91,010 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है. अब तक 4,52,01,804 लोगों को कोरोना की पहली डोज और 83,91,745 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 5,35,93,549 लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगायी गयी हैं.

यूपी में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद से घटकर 2.61 रह गई है. इसके अलावा राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट दर्ज की गई.

प्रदेश में बीते 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 573 रह गई है. वहीं मार्च में जहां रिकवरी रेट 98.2 फीसद था, अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई थी, वर्तमान में फिर से रिकवरी रेट 98.6 फीसद तक पहुंच गई है. साथ ही 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.61 फीसदी रह गई.

इसे भी पढ़ें-UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 18 नए संक्रमित, एक्टिव केस 573

ABOUT THE AUTHOR

...view details