उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः विधानसभा उपचुनाव से पहले अपराधियों के 58 गिरोह रजिस्टर्ड - लखनऊ न्यूज

यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 58 नए गिरोहों को पंजीकृत किया है. साथ ही मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

etv bharat
यूपी डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी.

By

Published : Oct 28, 2020, 3:28 PM IST

लखनऊःयूपी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर प्रदेश के डीजीपी ने अपराधियों पर अब सख्त कार्रवाई कर रही है. उपचुनाव में शराब के अवैध कारोबार के साथ-साथ ऐसे गिरोह भी सक्रिय है जो अपराध में लिप्त हैं. ऐसे में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना पुलिस के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी में 58 अपराधियों के गिरोह को पंजीकृत किया है. वहीं पूरे प्रदेश में 10 अक्टूबर से अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक पुलिस ने 133 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने दिशा-निर्देश भी जारी किया है.

58 नए गिरोह हुए पंजीकृत
उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. साथ ही प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं प्रदेश में अपराधियों के 58 नए गिरोह पंजीकृत किए गए हैं. इन गिरोहों के पंजीकृत किए जाने से चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को रोका जा सकता है और इससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था भी बनी रहेगी.

सुरक्षित मतदान के लिए जारी हुए दिशा निर्देश
उपचुनाव को सुरक्षित माहौल में कराने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस की है. वहीं प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने चुनाव के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं. प्रत्येक विधानसभा में तीन कंपनी अर्धसैनिक बल की तैनाती की व्यवस्था की गई है. वहीं जोन स्तर से संबंधित जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल भी दिया जाएगा. पूरे चुनाव में पीएसी की 60 कंपनी भी मतदान केंद्रों के आसपास मुस्तैद रहेगी. वहीं सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने के डीजीपी ने निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details