लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य निदेशालय ने कोविड के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 575 मरीज मिले, वहीं 245 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं, जबकि सक्रिय केसों की संख्या 2094 पहुंच गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को राजधानी गौतम बुद्ध नगर में सबसे अधिक 114, गाजियाबाद में 108, लखनऊ में 69 कोविड मरीज मिले. प्रयागराज में 14, वाराणसी में 10, आगरा मे 6, मेरठ में 9, गोरखपुर में 7, बिजनौर में 14 और सहारनपुर में 14 संक्रमित मरीज मिले. बता दें कि बीते बुधवार को 446 मरीज मिले थे, जबकि 149 मरीज कोविड से रिकवर भी हुए थे, वहीं सोमवार को 176 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे, जबकि 86 मरीज कोविड से रिकवर हुए थे.
लखनऊ की बात करें तो राजधानी में बीते 24 घंटों में 69 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जिसमें ऐशबाग-2, रेडक्रास-3, टूडियागंज-3, आलमबाग-4, एनके रोड-7, अलीगंज-9, सरोजनीनगर-8, सिल्वर जुबली-9, चिनहट-11, इन्दिरानगर-13 कोविड के रोगी मिले.
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक, 'कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है. वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें, वहीं जिलाधिकारी ने भी बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके मुताबिक, अब मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंस अवश्य कर दिया गया है.'
यह भी पढ़ें : कंपनी के काम के बहाने ले जाकर होटल में किया रेप, युवती का आरोप, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव