लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को रिकॉर्ड सर्वाधिक 1,50,085 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 88,26,726 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,722 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में 6,589 संंक्रमितों को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार से अब तक 2,96,183 लोग पूर्णतया इलाज के बाद ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 81.25 पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 63,148 एक्टिव मामले हैं. जिनमें से 32,313 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. अब तक संक्रमित होने वाले 1,89,673 लोग होम आइसोलेशन में रह चुके हैं, जिसमें से 1,57,360 आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ हो चुके हैं.