उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में मिले 5727 नए संक्रमित, रिकवरी रेट पहुुंचा 81.25 फीसद

राजधानी लखनऊ में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. सोमवार को हुए सैंपल जांच में 5,722 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. प्रदेश में अभी कोरोना के 63,148 एक्टिव मरीज हैं.

covid19 update
यूपी में 24 घंटे में मिले 5727 संक्रमित.

By

Published : Sep 22, 2020, 7:56 PM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को रिकॉर्ड सर्वाधिक 1,50,085 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 88,26,726 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,722 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में 6,589 संंक्रमितों को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार से अब तक 2,96,183 लोग पूर्णतया इलाज के बाद ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.


अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 81.25 पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 63,148 एक्टिव मामले हैं. जिनमें से 32,313 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. अब तक संक्रमित होने वाले 1,89,673 लोग होम आइसोलेशन में रह चुके हैं, जिसमें से 1,57,360 आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ हो चुके हैं.


अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में पूल टेस्ट के जरिए सोमवार को 3,836 पूल की जांच की गयी, जिसमें 5-5 के 3,552 पूल लगाये गये और 10-10 के 284 पूल लगाकर जांच की गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम ने 1,15,966 क्षेत्रों से 3,72,719 लोगों का सर्वेक्षण किया. वहीं 2,45,19,803 घरों में जाकर 12,18,04,691 लोगों का सर्वेक्षण किया. उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3,864 संक्रमित और सेमी पेड एल-1 प्लस में 219 लोग इलाज करा रहे हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि नाॅन कोविड केयर के अन्तर्गत पिछले वर्ष 1-21 सितम्बर तक सरकारी चिकित्सालयों में 14,826 मेजर ऑपरेशन हुए थे, जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 10,642 मेजर आपरेशन हुए हैं. उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 7,039 बच्चों का जन्म हुआ है, जिनमें से 6,871 नाॅर्मल डिलीवरी और 168 सिजेरियन डिलीवरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details