लखनऊ: राजधानी की मलिहाबाद सीएचसी में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया गया. डॉक्टरों की टीम और स्टाफ की उपस्थिति में 57 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया.
सावधानी के बारे में बताया गया
वैक्सीनेशन करवाने से पहले और वैक्सीनेशन के बाद में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में स्वास्थ्यकर्मियों को जागरूक किया गया. इस दौरान एक कमरे में आईडी की जांच की गई. दूसरे कमरे में वैक्सीनेशन और तीसरे कमरे में 30 मिनट तक वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन किया गया.
दो साइट बनाई गईं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाल महिला चिकित्सालय पर 2 वैक्सीनेशन साइट बनाई गई हैं. दोनों जगहों पर 125 टीके लगने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके अनुरूप 57 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया.