उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में एक दिन में आए कोरोना के 5649 नए मामले, 56 की मौत - यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही. प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 5649 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इलाज के दौरान 56 संक्रमितों की मौत भी हुई है.

etv bharat
यूपी में एक दिन में आए कोरोना के 5649 नए मामले.

By

Published : Sep 7, 2020, 10:00 PM IST

लखनऊ: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से मरने वाला का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 5649 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इलाज के दौरान 56 संक्रमितों की मौत भी हुई है.

कोविड मरीजों की आधिकारिक सूची.
कोविड मरीजों की आधिकारिक सूची.


पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से सबसे अधिक मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं. लखनऊ में 950 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर नगर में 342 और तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 288 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि पिछले 24 घंटे में हुई है.


पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में 4993 संक्रमितों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. प्रदेश में अब डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 205731 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के 62144 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3976 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details