लखनऊ : राज्य के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए रिजर्व सीटों में इस साल 56 हजार सीटों का इजाफा किया गया है. इस समय निजी स्कूलों में कुल सीटों का 25% फ्री सीट है. पहले इस फ्री सीट की संख्या 4 लाख 7 हजार 978 थी, जो अब बढ़कर 4 लाख 63 हजार 983 हो गई है. इन स्कूलों की मैपिंग के कारण ही इस साल इसमें बढ़ोतरी हुई है.
उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ सुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश के जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिले. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका फायदा मिल सके. उन्होंने बताया कि आगामी सत्र 2022-23 में इन बढ़ी हुई 56,000 अतिरिक्त सीटों पर बच्चों को दाखिला मिलेगा.
दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों की 25 फीसदी फ्री सीट पर दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. इसमें दुर्बल आय वर्ग के परिवारों के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. आवेदन में अभिभावकों की मदद के लिए RightWalk फाउंडेशन की ओर से हेल्पलाइन भी जारी की गई है. दाखिला तीन चरणों में होगें. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के निजी स्कूलों की 25 फीसदी निशुल्क सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन rte25.upsdc.gov.in इस पोर्टल लिंक पर किए जा सकते हैं.
शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों को गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित किया जाता है. इन सीटों पर दाखिला लेने वाले बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाती है. सरकार इन बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति करती है. इसके अतिरिक्त बच्चों की यूनिफार्म से लेकर किताबें तक खरीदने के लिए अभिभावकों को सहायता दी जाती है.
RightWalk फाउंडेशन की सदस्य और समाजसेवी समीना बानो ने ऑनलाइन आवेदन में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस नंबर.. 8000967874 पर मिस्ड कॉल देकर या फिर इस नंबर पर 8953645635 फोन करके अभिभावक मदद ले सकते हैं. यह नंबर RightWalk फाउंडेशन का है.