उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

7वें चरण का लोकसभा चुनाव : UP में 56.84 प्रतिशत हुआ मतदान - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

सातवें चरण के लोकसभा चुनाव में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 56.84 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम मतदान बलिया लोकसभा सीट पर हुआ है. यहां 52.50 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे अधिक मतदान महराजगंज में हुआ है. यहां 62.04 प्रतिशत मतदान हुआ है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू.

By

Published : May 19, 2019, 9:56 PM IST

Updated : May 21, 2019, 4:28 AM IST

लखनऊ : यूपी में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. अंतिम चरण के चुनाव में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 56.84 प्रतिशत मतदान हुआ. 2014 के मुकाबले इस बार मतदान में दो प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. 2014 में 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं अंतिम चरण में सबसे कम मतदान बलिया लोकसभा सीट पर हुआ है. यहां 52.50 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे अधिक मतदान महराजगंज में हुआ है. यहां 62.04 प्रतिशत मतदान हुआ है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू.
लोकसभा सीट 2019 में मतदान प्रतिशत 2014 में मतदान प्रतिशत
गोरखपुर 57.38% 54.65%
महराजगंज 62.04% 60.84%
कुशीनगर 56.24% 56.51%
देवरिया 56.02% 53.05%
बांसगांव 55.00% 49.86%
घोसी 56.90% 55.04%
चंदौली 57.26% 58.70%
गाजीपुर 58.10% 54.94%
वाराणसी 58.05% 58.25%
मिर्जापुर 60.20% 58.58%
राबर्ट्सगंज 54.29% 54.16%
बलिया 52.50% 48.27%
सलेमपुर 54.60% 51.51%

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी

  • अंतिम चरण का मतदान खत्म होने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एल वेंकटेश्वर लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सातवें चरण में 11 जिलों के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया गया.
  • मतदान के लिए कुल 25,874 बैलट यूनिट, 25,874 कंट्रोल यूनिट और 25,874 वीवीपैट को लगाया गया था.
  • मॉक पोल के दौरान 177 बैलट यूनिट, 204 कंट्रोल यूनिट और 349 वीवीपैट को बदलना पड़ा.
  • मतदान के दौरान 15,020 बैलट यूनिट, 150 कंट्रोल यूनिट और 334 वीवीपैट को बदला गया.
  • एल वेंकटेश्वर लू ने इस चरण के मतदान प्रतिशत में 2014 के मुकाबले बढ़ोतरी होने पर खुशी जाहिर की.
  • एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि 2014 के मुकाबले सातवें चरण में मतदान प्रतिशत में लगभग ढाई फीसदी का इजाफा हुआ है.
  • यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है.
  • चंदौली में अंगुली पर स्याही लगाकर मतदान से रोकने की कोशिश करने वालों के खिलाफ आयोग सख्त कार्रवाई करेगा.

मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाताओं की संख्या- 2,36,38,797
  • पुरुष मतदाताओं की सख्या-1,28,18,440
  • महिला मतदाताओं की सख्या-1,08,18,931
  • थर्ड जेंडर मतदाताओं की सख्या-1,426

मतदान केंद्रों की संख्या

  • मतदान केंद्रों की संख्या- 13,979
  • कुल मतदेय स्थलों की सख्या- 25,874

चंदौली के बवाल पर क्या बोले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

  • चंदौली में भाजपा विधायक साधना सिंह के लाठी लेकर लोगों से झगड़ा करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था.
  • इस पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने जवाब दिया.
  • प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है.
  • एक पुलिस की तरफ से उपद्रव करने वालों के खिलाफ है.
  • दूसरी विपक्षी दल की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर है.
  • इस मामले में कार्रवाई की जा रही है .


इस विधानसभा सीट पर हुआ उपचुनाव

  • आगरा जिले की उत्तरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ.
  • कुल मतदाताओं की संख्या- 4,09,347
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या- 2,23,131
  • महिला मतदाताओं की संख्या- 1,86,195
  • थर्ज जेंडर मतदाताओं की संख्या- 21
  • मतदेय स्थलों की सख्या- 436
  • कुल मतदान प्रतिशत- 39.00 प्रतिशत
Last Updated : May 21, 2019, 4:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details