लखनऊ: सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव की 550वीं जयंती प्रकाश पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सभी धर्मों के लोगों ने गुरु नानक जयंती पर शिरकत की. इस मौके पर गुरु नानक जी के भजन उनके कृतित्व और उपदेशों का बखान किया गया. इसके साथ ही गुरुद्वारों में अकीदतमंदों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया और सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख ली.
गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती. हरदोई: पूरे देश में आज प्रकाश पर्व की धूम है. हरदोई जिले में आज सिख धर्म से जुड़े हुए लोगों ने प्रकाश पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया. इस मौके पर सिख धर्म के अलावा अन्य तमाम धर्मों के लोग भी शामिल हुए और भजनों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. भजन के आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने और भेदभाव न करने की सीख दी गई. सभी धर्मों के लोगों ने गुरु नानक के दिए गए उपदेशों और उनकी सीख का अनुसरण किया.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: सीएम योगी के इस फैसले से खिले मदरसा टीचर्स के चेहरे
उन्नाव: जिले में आज सिखों ने गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर नगर कीर्तन निकाला. शहर के प्रमुख गुरुद्वारे से निकला यह शहर कीर्तन बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा गांधीनगर सहित तमाम क्षेत्रों से गुजरा. वहीं नगर कीर्तन में शामिल लोगों का जगह-जगह स्वागत भी किया गया. इस नगर कीर्तन में स्कूली बच्चों ने भी शिरकत की. स्कूल के बच्चों ने मनमोहक पोशाक पहनकर लोगों को आकर्षित किया. वहीं जिले के डीएम, एसपी ने लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया.
आजमगढ़:जनपद में धूमधाम के साथ गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश वर्ष मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने गुरु नानक का पाठ कर लंगर भी छका.
मीडिया से बातचीत करते हुए सिख धर्मगुरु सुंदर सिंह का कहना है कि गुरु नानक देव जी का जन्म उस समय हुआ, जब संसार में अधर्म हो रहा था और एक तरफ धुंध कोहरा छाया था. गुरु नानक देव जी विश्व के कई देशों का भ्रमण करके आए और उन्होंने भारत में आकर उपदेश दिया कि कर्म करो जिससे समाज परिवार आगे बढ़े. बांट सको जो भी आपके पास हो, अपनी कमाई का 10% किसी भी अच्छे काम में लगाइए, जिससे कोई भी व्यक्ति दुखी ना हो.
ये भी पढ़ें:-फतेहपुर: मां पन्थेश्वरा देवी के आशीर्वाद से औरंगजेब ने जीता था खजुआ का युद्ध